रुद्रपुर:15 मई 2023 सोमवार /तापस विश्वास
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
ख़बर यू.एस.नगर की मुहिम
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय रुद्रपुर से संचालित न्यूज पोर्टल ‘खबर यूएस नगर’ के कैमरें में कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं जिसे देखकर आप भी उन लोगों को कोसने लगेंगे जो लोग चंद पैसों के लिए मासूमों के भविष्य और जीवन से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं और इसके लिए कोई और नही बल्कि उन बच्चों के मां-बाप ही जिम्मेदार हैं जो बिना कुछ सोचे समझे अपने बच्चों के शिक्षा और भविष्य से किसी को खिलवाड़ करने की खुली छूट दे रहे है।
आपको बता दें खबर यूएस नगर ने एक मुहिम छेड़ी हुई है इस मुहिम के माध्यम से लगातार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों और नियमों को ताक पर रखकर विद्यालय संचालित करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। इस मुहीम में हमें खबरों को लेकर कई तरह के दबाव का सामना भी करना पड़ रहा है। बावजूद इसके खबर यूएस नगर इस मुहिम को लगातार चला रहा है। वहीं इस मुहिम के तहत आज खबर यूएस नगर के क़ैमरे में जो तस्वीरें और वीडियो कैद हुई है उसे देखकर लगता है कि शिक्षा माफियाओं की मानवता पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है। आपको बता दें आज हमारी टीम पड़ताल करने के लिए पहाड़गंज क्षेत्र में पहुंची, जहां चारों तरफ गंदगी और नदी किनारे एक विद्यालय (एसबीएस पब्लिक स्कूल) संचालित हो रहा है। यहां ना तो विद्यालय की छत है और ना ही विद्यालय में फर्श है। वहीं छोटे-छोटे बच्चों को राख के ढेर पर बिठाकर शिक्षा दी जा रही हैं। यहां बच्चों के भविष्य से तो खिलवाड़ हो ही रहा है साथ ही मासूम बच्चों के स्वास्थ्य को भी लगातार नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। हल्की सी हवा चलने पर भी बच्चों की आंख-नाक में राख जाने से बच्चों का स्वास्थ खराब होना लाजमी है।
अब सवाल उठता है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? वह शिक्षा माफिया जो बड़े-बड़े सपने दिखाकर मासूम बच्चों को अपने विद्यालय में अच्छी शिक्षा शिक्षा देने का दावा कर रहे हैं या वो अभिभावक जो बिना किसी जांच-पड़ताल और बिना कुछ सोचे समझे ऐसे विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला कर उनके भविष्य और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कराने का काम कर रहे हैं। कमजोर सिस्टम भी ऐसे विद्यालय को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है नही तो समय रहते इस तरह के विद्यालयों पर करवाई होती तो आज ऐसा आलम देखने को नही मिलता। यही कारण है कि शिक्षा माफियाओं के हौसले लगातार सातवें आसमान तक पहुंच रहे हैं।