जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगों को अवैध असलहों और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।जनपद में अवैैध असलाहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में पुलिस बुधवार की रात क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बाउली साहेब केे पास दो लोग अवैध हथियारों के साथ खड़े हैं। पुलिस मुखबिर की सूचना पर बताई गई जगह पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता सुबेग सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा हरदीप सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरनाम सिंह के कब्जे से एक बंदूक 312 बोर व एक जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस इस मामले की जांच कर रही। यह लोग हथियार कहां से लेकर आये। अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल जा रहा है।