जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में गत दिनों वार्ड दो करतारपुर कालोनी में महिला व उसके परिजनों पर की गई फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन हमलावरों को तमंचों व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साह ने बताया कि तबस्सुम पत्नी शकील मिया निवासी वार्ड 02 करतारपुर कालोनी ने रपट दर्ज कर कहा था कि 30 जुलाई 2022 को शाकिर अली व उसके 02-03 अन्य साथियो द्वारा जान से मारने की नीयत से उस पर तथा उसके परिजनो के ऊपर तमन्चो से फायर किया गया। उन्होंने बताया घटना के खुलासे के लिए उनके नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसमे उप निरीक्षक गौरव जोशी द्वारा मुखबिर सूचना पर शाकिर पुत्र सनावर अली निवासी वार्ड नं0 01 करतारपुर रोड, नासिर पुत्र सनावर अली निवासी वार्ड नं0 11 थाना गदरपुर तथा जाफर अली पुत्र अकबर अली निवासी वार्ड नं0 01, करतारपुर रोड को भीमताल से शाकिर अली के जीजा रफी के घर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये पहले रामपुर और फिर उसके बाद भीमताल अपने जीजा के घर चले गए। उनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 02 तमन्चे 12 बोर तथा 315 बोर खोखा कारतूस सहित बरामद किये गये। कोतवाल ने बताया कि शाकिर व नाजिर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक