जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में सिद्धा निवासी आकाश अपहरण मामले में पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे आकाश ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका अपहरण करने के बाद उसके आंखों में पट्टी बांध दी थी। अपहरणकर्ता उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे। कार में एक युवती भी थी। अपहरणकर्ता युवती को फोन कर परेशान करने की बात कर रहे थे। आकाश ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि उसे अपहरणकर्ताओ ने सिसईखेड़ा के पास छोड़ दिया ।
आपको बता दे शुक्रवार को दहला रोड निवासी आकाश कुमार पुत्र चंद्रपाल अपने ताऊ के लड़के कमल कुमार पुत्र ओमपाल के साथ वापस घर जा रहा था। नानकमत्ता फिलिंग स्टेशन के सामने अचानक सितारगंज की ओर से आई बाइक सवार दो लोगों ने घोड़ा बुग्गी रोक ली थी तथा आकाश के साथ मारपीट कर कार में बैठाकर ले गये थे। कमल कुमार के विरोध करने पर अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ भी मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर वापस सितारगंज की ओर भाग गए थे। कार में युवती समेत तीन और अपहरणकर्ता बताये गये थे। अपहरण की सूचना पर विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। देर रात्रि एएसपी ममता बोहरा, सीओ मनोज ठाकुर ने कई टीमें बनाकर आकाश की सकुशल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये थे। देर रात्रि आकाश के सिसईखेड़ा में होने की सूचना पर एएसपी खुद मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल आकाश को अस्पताल में पहुंचाकर ईलाज कराया। कमल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट की धाराओं में मुकदमा कायम कर पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। इधर आकाश ने बताया कि दोपहर दो बजे से सायं 9 बजे तक अपहरणकर्ता उसे स्विफ्ट कार में घुमाते रहे। तथा उसके साथ मारपीट करते रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस मोबाइल नम्बरों के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है।