जनपद ऊधम सिंह नगर में अवैध खनन में संलिप्ता पाए जाने पर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने दो चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। वहीं उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट को दोराहा चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार कोहली को सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी आदर्श कालोनी कोतवाली रुद्रपुर संबद्ध किया गया है।
दरअसल आपको बात दे सीओ पंतनगर और सीओ यातायात ने लालपुर के पास उप खनिज ले जा रहे 40 से अधिक वाहनों की चेकिंग की थी. जिसमें रॉयल्टी कम और उप खनिज ओवरलोड पाया गया था। पूछताछ में वाहन मालिकों ने बताया कि स्टोन क्रशर द्वारा कम रॉयल्टी पर ओवरलोड उपखनिज दिया जाता है। ओवरलोड के एवज में चौकी दोराहा व चौकी सुल्तानपुर पट्टी के पुलिस कर्मी उनसे प्रत्येक वाहनों से आठ सौ से पांच सौ रुपए लेते थे। जिसके बाद कल अवैध खनन में संलिप्त स्टोन क्रशर, चौकी इंचार्ज, पुलिस कर्मी और वाहन मालिकों के खिलाफ थाना किच्छा में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। मामले में एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, दीपक कौशिक और तीन सिपाही नवीन कन्याल, शैलेन्द्र और शेखर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।