जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तपन कुमार शर्मा के साथ स्थानीय कृष्णा अस्पताल की एक स्टाफ नर्स व 8-10 अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी स्टाफ नर्स समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर जनपद उधम सिंह नगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तपन कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 2 जनवरी को उनकी पत्नी डॉक्टर मनु शर्मा तथा पुत्र अक्षांश को श्वांस संबंधित शिकायत होने पर गिरीताल रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पत्नी का सिटी स्कैन एवं बेटे का एक्सरे कराकर अस्पताल में उपचार प्रारंभ हुआ। यह उपचार स्टार हेल्थ इंश्योरेंस से संबंधित किया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात्रि में मरीजों को जो खाना दिया जा रहा था उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी। इस बात की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करने पर उसने इसे इगो बना दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बीच स्टाफ नर्स ने उनकी पत्नी को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही वह फर्श पर अचेत होकर गिर पड़ी। इस बीच शिकायतकर्ता के दोनों पुत्रों ने उसकी पत्नी को सीपीआर दिया। सीपीआर देते हुए पुनर्जीवित हो उठी। लेकिन इसी बीच स्टाफ नर्स 8-10 अज्ञात लोगों के साथ तैश में अंदर आई और आते ही गाली गलौज करने के साथ मारपीट शुरू कर दिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जब अपना परिचय देते हुए इसका विरोध किया तो स्टाफ नर्स ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी स्टाफ नर्स समेत सभी अज्ञात आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक