जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर में एक अध्यापक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को दागदार किया है। कोतवाली पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाली बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उसके स्कूल का ही अध्यापक राजपाल सिंह ने अश्लील हरकत की। आरोप है कि पैंट सिलवाने के बहाने कमरे में बुलाया और कन्धे पर हाथ फेरने लगा। कोतवाली जसपुर ने आरोपी के खिलाफ 354 के अलावा पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया। इसकी जांच महिला एसआई नेहा ध्यानी कर रही। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में टीम ने राजपाल सिंह को मुखविर की सूचना पर पतरामपुर से तिरथनगर भोगपुर को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
तपस कुमार विश्वास
संपादक