जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर ग्राम नमूना की दूधिया कालोनी में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत के बाद सनसनी फैल गई। विवाहिता के मायके वालों ने सुसरालियों पर दहेज के लिये उनकी बेटी की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता की मौत की सूचना पर सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार यूसुफ अली टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे उत्तर प्रदेश के थाना अजीम नगर निवासी पूरन लाल ने 3 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री गीता का विवाह ग्राम नमूना की दूधिया कॉलोनी में किया था। रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गीता की मौत हो गई। गीता की मौत की सूचना जब मायके वालों को मिली तो मायके वाले बड़ी संख्या में गीता के ससुराल पहुंच गये। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं मृतका के भाई राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिये उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि महिला की मौत का मामला सामने आया है जिसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।