इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन में एक जुलाई से शुरू होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि कप्तान फिलहाल टीम होटल में क्वारंटीन किए गए हैं जहां वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं।
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. एक मात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है तो भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी बीसीसीआई ने रविवार सुबह पुष्टि की है कि रोहित शर्मा ने शनिवार को कोविड का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) कराया था जिसमें संक्रमित पाए गए हैं. रोहित ने अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में लीसेस्टरशायर इलेवन के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच में भाग लिया जिसमें 35 साल के खिलाड़ी ने गुरुवार को मैच की शुरुआती पारी में 25 रन बनाए.हालांकि रोहित शनिवार को भारत की दूसरी पारी के दौरान नहीं थे बीसीसीआई ने यह भी पुष्टि की है कि कप्तान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिस कारण उन्हें कोविड परीक्षण से गुजरना पड़ा। बीसीसीआई ने यह जानकारी रविवार को ट्वीट के जरिए भी दी।