नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल शनिवार को दिए बयान से चैतरफा घिर गईं हैं। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बचपन में उनके पिता उनके साथ मारपीट करते थे, काफी डरी और सहमी रहती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि उनके पिता यौन शोषण भी किया करते थे। इसकी जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रेंड करने लगा। इसी बीच अब उनका पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। स्वाति मालीवाल ने, “जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। वह मुझे बहुत मारते थे। जब वह घर आते थे तो मैं डर जाती थी और अक्सर बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।” उनका यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका पुराना ट्वीट शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने फौजी पिता का जिक्र किया था। वायरल हो रहे पुराने ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा कि मैं फ़ौजी की बेटी हूं, फौज में पाली बढ़ी हूं। देश के लिए काम करना और देश के लिए जान देना सीखा है, मझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती। अब इस ट्वीट को शेयर कर @Prakharshri78 यूजर ने लिखा कि तो फिर ये कौन से पिता थे जिन पर आप 2016 तक गर्व कर रही थीं? मुझे ये विश्वास है कि कोई भी बेटी पिता के बारे में झूठ नहीं बोलती। फिर वो झूठ कौन सा है? आज वाला या 2016 वाला? जबाव देना होगा, क्योंकि आपने दुनिया के सबसे पवित्र रिश्ते को कठघरे में खड़ा किया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक