रुद्रपुर। धनतेरस के मौके पर रुद्रपुर बाजार में रौनक देखने को मिली। इस दौरान खासी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करने को उमड़े। बाजार में रौनक के साथ ही व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिली। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से व्यापार काफी प्रभावित हुआ था। इस बार कोरोना के मामलों में आई गिरावट के चलते एक बार फिर दिवाली पर बाजारों में रौनक लौटी है। वहीं बाजार में उमड़ी भीड़ के चलते शहर में कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। हांलाकि पुलिस और सीपीयू के जवान लगातार जाम को खोलने में जुटे हुए थे जिसके चलते लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यही नहीं दिपावली के चलते जिलेभर की बाजारों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। जसपुर से लेकर खटीमा तक धनतेरस के मौके पर लोगों ने खरीददारी की। इस दौरान लोगों ने बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स की दुकानों में पहुंचकर खरीददारी की। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने विशेष धमाका ऑफर भी चलाया हुआ है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक