जनपद ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने युवती से ₹41964 ठग लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर काशीपुर के जंगा रोड मानपुर निवासी खुशबू शर्मा पुत्री संजय शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 1 दिसंबर को उसके फोन पर एक कॉल आया। जिसमें उसने खुद को एक एजेंसी का बताया। जोकि लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलवाती है। जिस पर एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले युवक ने उससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के नाम पर ₹100 जमा करने को कहा। जिसके बाद उसने एक ओटीपी भेजा और उसको खोलते ही युवती के खाते से ₹41964 कट गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।