जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर में कातिलाना हमले के आरोपी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद करते हुए जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर नूरी मस्जिद के समीप मोहल्ला नई बस्ती जसपुर निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि बीते एक सितंबर की रात्रि उपरोक्त मोहल्ला निवासी तालिब पुत्र पप्पू उर्फ मोहम्मद यूसुफ नामक युवक ने घर के बाहर गाली गलौज करते हुए उसकी छाती में चाकू घोंप दिया।
आपको बात दे फरवरी 2022 में दानिश की तालिब ओर उसके भाई से नशा करने के दोरान कहा सुनी हो गयी थी। इस दौरान तालिब ओर उसके भाई शाहरुख ने गाली गलौच करते हुए दानिश के साथ मारपीट की। और दानिश का फोन तोड दिया बाद में लोगो ने समझौता करवा दिया।समझोते में तालिब ने दानिश को 3000 रुपये दिये थे। तभी से तालिब ओर उसका भाई शाहरुख, दानिश से आपसी रंजिश रखते थे । आये दिन जहा भी दानिश को तालिब मिलता था ,तो गाली गलोच कर आँखे दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। तालिब अपने साथ बहुत दिनो से एक लम्बा सा चाकू लेकर घूम रहा था ओर जहा भी दानिश सामने पडता था उसे चाकू दिखाकर बोलता था की तेरा कत्ल करुंगा। इसी क्रम में घटना वाले दिन तालिब ने शिकायतकर्ता के घर गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम अभियुक्त की धरपकड़ में जुटी थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त तालिब को नई बस्ती की ओर जाने वाले ,नहर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अम्बेडकर पार्क के निर्माणधीन गेट के पास से घटना में प्रयुक्त अद्द चाकू बरामद कर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तालिब झगड़ा फसाद करने का आदी है।