खटीमा पुलिस ने मारपीट चोरी व चेक बाउंस के पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को वार्ड 13 निवासी राकेश उर्फ बादशाह को चेक बाउंस, वार्ड 5 इस्लामनगर के कबीर अहमद को मारपीट, वार्ड 3 नूरी मस्जिद इस्लामनगर के रहीस अहमद को चोरी व चेक बाउंस, पीलीभीत रोड शारदा टाकीज के ऋषि कुमार को चोरी व पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले जितेंद्र रजवार को धमकी देने के मामले गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पांचों आरोपी लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। उनके खिलाफ वारंट जारी था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक