रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पति को गिरफ्तार कर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के आजाद नगर में जिला बरेली निवासी शिशुपाल पिछले कई सालों से पत्नी रिंकी और एक बच्चे के साथ रुद्रपुर में रहता है। बताया जाता है कि वह सिडकुल की वोल्टास कंपनी में नौकरी करता है। पड़ोसियों ने बताया बीती रात शिशुपाल और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद उनके बच्चे की रोने की आवाज आई। पड़ोसी दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो देखा पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी और शिशुपाल भी बेहोश था। पुलिस शिशुपाल को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक