ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में खेत में घास काटने गई महिला को सांप ने डस लिया। हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर की राजकीय चिकित्सालय से परिजन उपचार के लिए बाजपुर ले जा रहे थे इस दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सब आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गांव अहिरौली, कोठीभार, तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश तथा हाल प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव भोगपुर में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले शंभू दयाल की झोपड़ी है। जिसमें वह अपनी पत्नी एक पुत्र तथा पांच पुत्रियों के साथ गुजर बसर करता है। पता चला है कि गत बुधवार को शंभू दयाल की 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला जानवरों के लिए चारा काटने खेत की ओर गई थी इसी दौरान उसे खतरनाक सांप ने डस लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक देख जब हाथ खड़े कर दिए तो परिजन उसे उपचार के लिए बाजपुर की ओर ले जा रहे थे इसी दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। पता चला है कि मृतक परिवार के पास उसका अपना कोई घर नहीं है जबकि वह है उत्तराखंड में पिछले लगभग दो दशक के करीब से निवास कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।