जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.9 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ नशे के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक तस्कर बाइक से स्मैक का कारोबार करने जा रहा है। हरकत में आए थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव अपनी पुलिस टीम के साथ नानक सागर बैराज में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया और पुलिस के वाहन को देख कर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से 4.9 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने घटना में प्रयुत्तफ बाइक को भी सीज किया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम ग्राम ज्ञानपुर गौड़ी निवासी बलविंदर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। इधर पुलिस आरोपी का इतिहास खंगालने में जुट गई है। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि अपनी पुलिस टीम के साथ नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कारोबारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़े जाने पर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इधर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम ऐचिताबिही निवासी संजय राणा पुत्र जगत सिंह को 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक