किच्छा। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज किच्छा के बंडिया में गोल नदी में आई बाढ़ के बाद में चल रहे राहत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने बेनी नदी में बह कुंदन की तलाश में एनडीआरएफ की टीम से जानकारी ली। विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें आपदा में हुए नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु गुरुवार दोपहर बंदिया नमक फैक्ट्री के निकट बेनी नदी में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। उन्होंने नदी में बह गए अल्मोड़ा निवासी कुंदन राम की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम से जानकारी ली। एनडीआरएफ के निरीक्षक अमर उज्जैन ने बताया कि टीम लगातार तलाश कर रही है। एसडीएम कौस्तुब मिश्र ने बताया सिंचाई विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर जायजा लिया है। बेनी नदी के पार रहने वालों को राहत लगातार पहुचाई जा रही है। डीएम ने जल्द से जल्द सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए है। इस दौरान नदी में मगरमच्छ का झुंड भी आ जाने की जानकारी दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। डीएम ने जल्द मगरमछ रेस्क्यू कर आबादी से दूर ले जाने के निर्देश दिए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक