काशीपुर 26 सितंबर/तापस विश्वास
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में जिला प्रसाशन ने मौके पर तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर दो होटलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कई होटल के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और जबकि एक होटल को सील कर दिया गया है। इस मामले में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ सीओ वंदना वर्मा और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया। अभियान में रामलीला मैदान के सामने स्थित आनंद कैसल होटल में कर्मचारियों का सत्यापन न होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं रामनगर रोड स्थित एसवी होटल में प्रशासन ने चेक किया, तो होटल संचालन से संबंधित न तो कागज मिले और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया। जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया, इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ सीओ वंदना वर्मा और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।