जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में देर रात के समय दुकान के बाहर खड़े युवक को टोकने पर युवक व उसके साथियों ने व्यापारी के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दी। व्यापारी के पत्नी के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़खानी की। इस घटना में व्यापारी घायल हो गया। वही सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि व्यापारी खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ टहलने निकला था। तभी उसने देखा कि उसकी दुकान के शटर के पास एक लड़का अंधेरे में खड़ा था। शक होने पर व्यापारी ने उससे वहां खड़े होने का कारण पूछा। आरोप है इससे गुस्साये युवक ने मौके पर अपने तीन अन्य साथी बुला लिए और आरोपियों ने लाठी डंडे से व्यापारी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। व्यापारी की पत्नी ने जब आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़खानी की। इस घटना में व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया। सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।