रुद्रपुर। सिडकुल पंतनगर की अमेरिकन कंपनी एचपी के बंद होने की खबर सुनकर वहां कार्यरत श्रमिकों मेें हड़कंप मचा हुआ है। इस बावत कंपनी ने श्रम कार्यालय में 31 अक्टूबर को क्लोजिंग का लेटर भी दे दिया है। कंपनी बंद होने की खबर से क्षुब्ध कर्मचारी अब आंदोलन पर डटे हुए हैं। इसी क्रम में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर बाइक रैली निकाली। सोमवार को सिडकुल से श्रम कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट तक सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने कंपनी के विरोध में बाइक रैली निकाली। एचपी मजदूर संघ के श्रमिकों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि सब्सिडी के चक्कर में मजदूरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अध्यक्ष विनीत कुमार कपिल ने कहा कि एचपी कंपनी कोरोना काल का खौफ दिखाकर कंपनी को यहां से चेन्नई शिफ्ट का षड्यंत्र रच रही है, जिसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रमिकों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे श्रमिकों ने नारेबाजी की। डीएम को संबोधित ज्ञापन एसएलएओ प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी कंपनी और प्रशासन की होगी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक