पंतनगर। विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। यह बात विधायक राजेश शुक्ला ने दर्जनों निर्माण कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से निर्मित कई सड़कों को जनता को समर्पित किया। सोमवार को पंतनगर क्षेत्र में पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानसभा के विकास में धन की कमी को नहीं आने दिया गया है। न ही भविष्य में इसे आने दिया जाएगा। चौमुखी विकास के अपने वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं। जिनमें मॉडल डिग्री कॉलेज, पेयजल योजना से बंडिया में पानी की बड़ी टंकी का निर्माण, पंतनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति, सिरौली तथा लालपुर को नगर पंचायत बनाने तथा नगला को इसकी स्वीकृति दिलाने समेत किच्छा.नगला मार्ग के लिए धन की स्वीकृति कराने के विकास कार्य अहम हैं। विधायक शुक्ला ने पंतनगर में मुख्य मार्ग से पाकेनाल झोपड़ी तक 120 मीटर खड़ंजा मार्ग, मुख्य मार्ग से हाइडिल झोपड़ी तक 170 मीटर खड़ंजा मार्ग, मुख्य मार्ग से आई ब्लॉक आबादी तक 250 मीटर खड़ंजा मार्ग का लोकार्पण किया तथा संजय कॉलोनी में मुख्य मार्ग से कॉलोनी तक 200 मीटर आंतरिक सीसी सड़क बनाने का शिलान्यास किया। जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक शुक्ला को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। वहां शशिकांत मिश्रा, शेर सिंह, डीएन यादव, धर्म सिंह यादव, मोहम्मद अजीज, नीबू लाल, संदीप वर्मा, राजू ठाकुर, पवन दूबे, पिकी डीमरी, सावित्री देवी, भानमती, रामा यादव, मोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक