पंतनगर। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े किसानों को प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं देने के लिए खरपतवार प्रबंध अनुसंधान परियोजना के वैज्ञानिकों ने ग्राम चकरपुर ब्लॉक बाजपुर में कृषकों को खरीफ एवं रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण की विधियां एवं उनके प्रयोग में आने वाली समस्याओं का प्रशिक्षण दिया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देश पर जीबी पंत विवि के खरपतवार अनुसंधान के वैज्ञानिक डाण् वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ शोध अधिकारी ने जानकारी दी। सस्य विज्ञान विभाग के डा. तेज प्रताप ने अतिथियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए खरपतवार से होने वाली हानि एवं उसके प्रबंधन की जानकारी दी। डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने खरीफ फसलों में खरपतवार से होने वाले नुकसान एवं शाकनाशियों के प्रबंधन के उपयोग में आने वाले विभिन्न उपकरणों एवं शाकनाशियों की उचित मात्रा और छिड़काव करते समय सावधानियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में 50 किसानों ने हिस्सा लिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक