शक्तिफार्म। टैगोर ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में स्वर्ग फार्म ने सुरेंद्रनगर को एक गोल से पराजित किया। टैगोर नगर खेल कमेटी के तत्वावधान में दुर्गा मंदिर के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में स्वर्ग फार्म रामपुर व सुरेंद्रनगर शक्ति फार्म के बीच मुकाबला हुआ। मैच के पहले हाफ के 15 वें मिनट में स्वर्ग फार्म टीम के कुश ने सुरेंद्रनगर की टीम पर पहला गोल दागा। इसके बाद खेल समाप्ति तक दोनों टीमें और कोई गोल नहीं कर सकी। स्वर्गफार्म ने मैच एक जीरो से जीत लिया। मुख्य अतिथि शिव कुमार मित्तल ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। मैच में अखिलेश मंडल रेफरी, जयंत मंडल, सब्यसाची हालदार कॉमेंट्रेटर, सुजीत कुमार, दीपेन सेन स्कोरर थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विश्वजीत हालदार, रिपुसूदन, खेल कमेटी अध्यक्ष सुमित विश्वास, उपाध्यक्ष राजा मंडल, सचिव शंकर, सुबीर सरकार आदि थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक