रुद्रपुर। साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के लिए बड़ी राहत मिली है। साइबर क्राइम कुमाऊं थाना टीम ने 7 लाख 67 हजार 395 रुपये की धनराशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। साइबर क्राइम की बढती घटनाओं के चलते साइबर क्राइम थाना कुमाऊं रुद्रपुर की टीम ने एसएसपी एसटीएफ अजय कुमार के निर्देश पर मिशन ई.सुरक्षा चक्र के तहत साईबर ठगों से ठगी कर हड़पे गए पैसे वापस दिलाने के लिए काम कर रही थी। साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी की अगुवाई में लगी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी, टीम ने पंतनगर निवासी व्यक्ति के ऐनी डेस्क एप के माध्यम से उड़ाए 6 लाख 7 हजार 999 रुपये के सापेक्ष 3 लाख 60 हजार, खटीमा निवासी के साथ एपीईएस के माध्यम से ठगे 44 हजार, केलाखेड़ा निवासी से ठगे 24 हजार 520, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के गूगल पे के माध्यम से खाते से निकाले 95 हजार, पंतनगर निवासी व्यक्ति के ऐनी डेस्क एप के माध्यम से खाते से निकाले 1 लाख 47 हजार 180 रुपये में से 13 हजार 785 रूपये, पंतनगर निवासी व्यक्ति के खाते से ठगे 2 लाख 99 हजार 498 रुपये में से 13 हजार पांच सौ रुपये, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते से 1 लाख 53 हजार रुपये में से 99 हजार चार सौ रुपये, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के ठगे 34 हजार 690 रुपये, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के ही 19 हजार, रुद्रपुर निवासी एक और व्यक्ति के ओएलएक्स के माध्यम से ठगे 42 हजार में से 39 हजार, रुद्रपुर के ही व्यक्ति के 20 हजार की धनराशि वापस करवाने में सफलता हासिल की।