जनपद ऊधम सिंह नगर में 11 माह से फरार चल रहे गैंगस्टर के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केलाखेड़ा और बाजपुर थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी गैंग के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में पिछले 11 माह से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी को केलाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वही एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुनील सिंह उर्फ गोलू निवासी थापकनगला केलाखेड़ा को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केलाखेड़ा और थाना बाजपुर में बाइक चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अपने गैंग के साथ बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देते हुए यूपी में बेचा करता था। एसएसपी के निर्देश पर गैंग के सरगना गुरमीत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ 28 जनवरी 22 को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। तब से लेकर आरोपी फरार चल रहा था जिसके बाद आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा गया था। कल देर रात केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को थापक नगला घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।