जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर ग्राम कनौरा में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार काशीपुर से प्राइवेट बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी कि बाजपुर के ग्राम कनौरा में सामने जा रही ईटों से भरी ट्रैक्टर टली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में सवार गोपाल (53) पुत्र दीगर सिंह निवासी कुसुम खेड़ा हल्द्वानी, राम कुमार (35) पुत्र रामकिशन निवासी अलादा ठाकुरद्वारा यूपी, ज्यादा खातून (40) पत्नी हामिद निवासी बाबरखेडा, हामिद अली (50) पुत्र अब्दुल माजिद निवासी बाबरखेडा घायल हो गए। इन घायलों को लोगों से सी एच से पहुंचाया जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने रामकुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ मधु माथुर ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।