जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में प्यार परवान चढ़ने पर प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि वास्तव में एक दिन उन्हें हकीकत में मौत से दो-चार होना पड़ेगा। हैरतअंगेज घटना को लेकर परिजन भी बेहद पशोपेश में हैं वहीं क्षेत्र में घटना को लेकर तरह -तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम भजवा नगला केलाखेड़ा बाजपुर निवासी शंकर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र संजय सिंह मजदूरी करता था। खेतों में धान की रोपाई करते हुए उसे गांव की ही एक महिला से इश्क हो गया। वह चार बच्चों की मां है। नजदीकी बढ़ने पर दोनों बेहद करीब आ गए। हालांकि दोनों के उम्र में काफी फर्क था इसके बावजूद प्यार परवान चढ़ने पर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। बात जब शादी तक पहुंची तो लड़के के परिजनों ने बेमेल शादी को लेकर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर कथित प्रेमी युगल ने 15 अगस्त की देर रात्रि लगभग 10ः30 बजे आत्महत्या की नियत से विषैला पदार्थ गटक लिया। इस दौरान महिला को जब तक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया जबकि बेहद नाजुक हालत में युवक को उपचार के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक ने गत रविवार की शाम जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। प्रेमी युगल के कहानी का इस तरीके से अंत होना क्षेत्रवासियों के लिए किसी हैरतअंगेज घटना से कम नहीं है। मामले को लेकर क्षेत्र में दबी जबान तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक चार भाई वह दो बहन हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है जबकि सभी भाई अभी अविवाहित हैं। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।