जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज अखिल भारतीय केंद्रीय गुरु सिंहसभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह के नेतृत्व में वीर सिंह, नवीन भण्डारी, रजविंदर सिंह ग्रंथी, हरवंश सिंह ने पीएम से मिलकर जन्मदिन की शुभकामनायें दी। पीएम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पीएम को कड़ाह प्रसाद खिलाया। उन्होंने करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए करतारपुर साहिब के कोरिडोर खोलने, श्री गुरु तेगबहादुर जी साहिब के 400वां प्रकाश पर्व पर उनकी स्मृति में स्मारक सिक्का व डाक टिकट जारी करने, गुरुनानक देव जी का 500 वां, गुरु गोविंदर सिंह का 350 वां प्रकाश पर्व मनाने, साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस मनाने के लिए धन्यवाद दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक