जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा बनबसा से चकरपुर लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहे हाथी से टकराकर गिर गए। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, यहां से गंभीर हाने पर एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चकरपुर निवासी किशन चंद व मंयक रविवार की रात्रि बनबसा से बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच चकरपुर-बनबसा के बीच हाईवे पर कर रहे हाथी से बाइक सवार लटकरा गए। बाइक के पीछे से आ रहे वाहन की लाइट एवं राहगीरों के शोर करने पर हाथी हाइवे से नीचे जंगल की ओर भाग गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने घटना स्थल पहुंचकर घायल दोनों युवकों को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने किशन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि दूसरे घायल मंयक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक