ऊधम सिंह नगर गदरपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी-बाइक बरामद की है। बाजपुर सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए बताया कि 31 अगस्त शिवानी कार्की पत्नी जगदीश कार्की निवासी खटोला नंबर एक थाना दिनेशपुर में स्कूटी चोरी का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने 2 सितंबर को अफजाल पुत्र पुत्तन शाह निवासी ग्राम लंगडाभोज थाना गदरपुर को चीनी मिल रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से स्कूटी बरामद की। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने 31 अगस्त को एक बाइक हीरो होंडा को ग्राम बलराम नगर स्थित खेत वाले रास्ते से चोरी की थी। 4000 रुपये में अपने दोस्त शाहिद व सोनू को संयुक्त रूप से बेच दिया था। अफजाल की निशानदेही पर सोनू उर्फ बलविन्दर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी भरतपुर गूलरभोज, शाहिद पुत्र शाबिर अली निवासी करतारपुर कालोनी वार्ड नंबर एक थाना गदरपुर को बाइक के साथ गूलरभोज रोड शिवमन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक चन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक कुसुम रावत, इमरान अंसारी, दलीप फर्त्याल, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक