जनपद ऊधम सिंह नगर में नदी किनारे घास काटने गये लापता हुए ग्रामीण का रविवार को बैगुल नदी में शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीण को मगरमच्छ के ले जाने की आशंका जतायी जा रही थी। लेकिन शव सुरक्षित मिला है आपको बात दे शुक्रवार की सायं ग्राम गोठा निवासी जोगेंद्र सिंह (50) पुत्र मंगल सिंह घास काटने गया था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जोगेंद्र के चीखने की आवाज सुनी थी। आशंका जतायी जा रही थी कि जोगेंद्र सिंह को मगरमच्छ खींच कर ले गया हो। रविवार को पूरा शव बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया डूबने से मौत बतायी जा रही है। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा। जोगेंद्र के घर में पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक