प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी विधानसभा सितारगंज के नगरीय क्षेत्र में चार करोड़ की लागत से पांच किमी सड़कों का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग को निर्माणदायी संस्था बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज नगरीय क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए चार करोड़ की मंजूरी दी है। प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के साथ ही लोनिवि की ओर से टेंण्डर प्रक्रिया शुरू की गयी है। इससे नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पांच किमी टाइल्स रोड का निर्माण होगा। गुरुवार को रामलीला भवन में पशु पालन, दुग्ध, गन्ना विकास मंत्री ने सड़कों का शिलान्यास किया। यहां उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बहुगुणा ने कहा कि विकास की गति तेज रहेगी। नगर व ग्रामीण अंचलों में सड़कों का जाल बिछेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के अतिरिक्त धनराशि जल्द स्वीकृत होगी। उन्होंने निर्माणदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को सड़कों की गुणवत्ता के निर्देशित किया। यहां भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा, अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, सभासद सोनल गुप्ता, प्रमोद रावत, राधेश्याम सागर, सुरेश जैन, अनिल गुप्ता, दीपक गुप्ता, लक्खा सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, सोप्रीत बॉबी भाटिया, गुरदीप चौहान, बॉबी भट्ट मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक