ऊधम सिंह नगर में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार की देर सायं 27 विभागों के अफसरों के बैठक कर विभागवार समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिये कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे। कागजी खानापूर्ति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए तमाम योजनायें चल रही हैं। लेकिन अफसर योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने विभागों से पिछले दो वर्षों की रिपोर्ट मांगी तो अफसर निरुत्तर दिखे।
गन्ना विकास, चीनी उद्योग, पशु पालन मत्स्य विभाग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अफसरों से योजनाओं के बारे में विस्तार से पूछा। लेकिन कई अफसर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि दिनेशपुर व शक्तिफार्म में मछली पालन को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा। यहां एसडीएम तुषार सैनी, उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र रावत, बीडीओ हरीश जोशी समेत 27 विभागों के अफसर मौजूद रहे।