जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता में पत्नी से विवाद होने पर प्रार्थना पत्र लिखवाने गए एक युवक को फर्जी वकील द्वारा 4 लाख रूपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नानकमत्ता थाना क्षेत्र के कुलविन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में उसका उसकी पत्नी के साथ मामूली विवाद हो गया था, जिसका प्रार्थना पत्र लिखवाने के लिए वह नानकमत्ता बाजार की खटीमा रोड पर स्थित दुकान पर गया था। आरोप है कि प्रार्थना पत्र लिखने के दौरान उक्त व्यक्ति ने उसे कहा कि खटीमा कोर्ट में बतौर वकील है और पुलिस में प्रार्थना पत्र देने से कुछ नही होगा, इसलिए कोर्ट से कार्यवाही करना बेहतर होगा। पीडित की तहरीर के मुताबिक वह उसकी बातों में गया और कोर्ट में पैरवी करने के नाम पर 20 हजार रूपये ले लिए। जिसके बाद कोर्ट में कच्ची जमानत कराने के नाम पर 35,000 रूपये लिए। इसी तरह कोर्ट से स्टे व तारीख के नाम पर लगातार पैसे लेता रहा। लेकिन कई महिने बीत जाने के बाद भी कोर्ट से किसी तरह की राहत नही मिली। पीडित के मुताबिक कई बार कोर्ट में अपने साथ ले जाने के दौरान अपने को वकील दिखाने के लिए बकायदा काली पेंट व सफेद कमीज पहनकर जाता था। लेकिन जब कोर्ट से उन्हें कोई राहत नही मिली तो उन्होंने वकील बदलने का मन बनाया। इस दौरान मालूम हुआ कि इस नाम कोई वकील नही है। आसपास के लोगों ने भी उसके वकील होने पर शंका जाहिर की, तब विश्वास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। पीडित ने फर्जी वकील पर 4 लाख रूपये की ठगी का आरोप लगात हुये कार्यवाही की मांग की है। इधर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी के ऑफिस में रखी कानूनी किताबों व विधि परामर्श शुल्क के बोर्ड की भी वीडियों ग्राफी कराई है। फिलहाल थानाध्यक्ष केसी आर्य के मुताबिक तहरीर में लगे आरोप के आधार पर पीडित के ब्यान लेने के बाद आरोपो की जांच के लिए ब्यान लेने को बुलाया है।