जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में वादी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फईम पुत्र शकील निवासी सिरौली कलां वार्ड 18 ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार रात्रि मुस्ताक, जीशान, फैजल, बुसरा निवासी चार बीघा सिरौलीकलां वार्ड 18 उसके घर में घुस आये। आरोपियों ने फईम पर युनूस कुरैशी के खिलाफ किए गए मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। आरोपियों ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर फईम को जान से मारने की धमकी दी। फईम ने पुलभट्टा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक