ऊधम सिंह नगर के किच्छा में यूपी से धान बेचकर आ रहे एक व्यक्ति ने चार लोगों पर उसके साथ मारपीट कर एक लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इजहार पुत्र फिरासत खां निवासी ग्राम दरऊ किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 24 जून रात्रि वह बिलासपुर यूपी में धान बेचकर मोबाइक से घर आ रहा था। इस दौरान ग्राम दरऊ निकट गफ्फार खां, जब्बार खां, अब्बास खां, इन्तजार खां पुत्रगण बुन्दन खां व इकराम पुत्र अकरम खान निवासी ग्राम दरऊ ने उसे घेर की मारपीट की व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने इजहार से धान की पेमेंट के एक लाख रुपये भी लूट लिए। इस दौरान इजहार की भाई फैजान मौके पर आ गया। आरोपियों ने उसके ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।