जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय में सीओ सिटी का पद संभाल रहे 2014 बेच के अभय प्रताप सिंह की शासन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति कर दी गई है। पदोन्नति का आदेश एसएसपी कार्यालय पहुंच तो जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने उन्हें अशोक चिन्ह लगाकर बधाई दी।

सीओ सिटी अभय सिंह के अपर पुलिस अधीक्षक बनने पर उनके मूल निवास समेत तमाम जगहों से बधाई देने का सिलसिला जारी है। आप को बताते चले कि अभय सिंह द्वारा सीओ सिटी रुद्रपुर का कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने अनेको महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे में अपनी अहम भूमिका निभाई है तथा जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर अलग छाप बनाई है। आप को बताते चले कि उन्होंने पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद पुलिस विभाग में तैनाती हुई। जिसमें सबसे पहले उनकी पोस्टिंग रुद्रप्रयाग जिले में हुई, जहां उन्होंने केदारनाथ पुर्ननिर्माण में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वह उत्तराखंड से फोर्स लेकर इलाहाबाद कुंभ मेले में भी गये। लगभग 4 वर्ष तक हरिद्वार सीओ सिटी पद पर कार्यरत रहे। पिछले वर्ष रुद्रपुर सीओ सिटी पद पर तैनाती हुई।
तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाने वाले अभय कुमार सिंह ने रुद्रपुर सीओं सिटी के पद पर तैनाती के दौरान कई अहम खुलासों में अहम भूमिका निभाई है। पिछले दिनों खेड़ा में फिरौती के लिए हुए बच्ची के अपहरण में बच्चीके सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में उनकी अहम भूमिका रही थी, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उनकी पीठ भी थपथपाई थी। वहीं पिछले दिनों अपनी समस्या लेकर आती एक वृद्ध महिला की जमीन बैठ कर समस्या सुनने का उनका फोटो वायरल हुआ था,जिसकी लोगों ने खूब सराहना भी की थी।