जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा रोडवेज बस स्टैंड खुरपिया में बनाए जाने के निर्णय का कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने मौजूदा रोडवेज बस परिसर में दरी बिछा कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने किच्छा बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने के निर्णय में स्थानीय जन प्रतिनिधि का निजी स्वार्थ बताया। वही कांग्रेसियों ने घरने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रोडवेज बस स्टैंड का स्थान परिवर्तन किया गया तो वह सड़कों पर उतर आंदोलन करेंगे।
आपको बता दे किच्छा के बस आड़े को खुरपिया फार्म में हल्द्वानी बाईपास किनारे साढ़े तीन एकड़ भूमि पर नौ करोड़ चौसठ लाख रुपये की लागत से हाईटेक बस टर्मिनल बनाने का योजना है। विधायक राजेश शुक्ला ने बीती एक नंबवर को बस टर्मिनल का भूमि भी कर दिया है। बस टर्मिनल के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड को खुरपिया में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इधर शहर के बीचोंबीच मौजूदा रोडवेज बस स्टैंड की भूमि पर विकास प्राधिकरण के द्वारा पार्किंग एवं काम्प्लेक्स बनाने का कार्य शीध्र शुरू होने वाला है। रोडवेज बस स्टैंड को शहर से बाहर खुरपिया में ले जाने का विरोध करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने रोडवेज बस स्टैंड में धरना देते हुए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जब वह परिवहन मंत्री थे तब स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने शहर में बस स्टैंड बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बस स्टैंड से तकलीफ हो रही है। क्योंकि बस स्टैंड की भूमि पर उनकी पहले से नजर है। रात के समय लोगो को शहर से बाहर जाने में परेशानी होगी। उन्होंने बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने में भाजपा के जनप्रतिनिधि का निजी स्वार्थ बताया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा तीन- चार वर्ष पूर्व भी बस स्टैंड की भूमि को खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया गया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। धरना देने वालों में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, रामबाबू, संजीव सिंह, हरीश पनेरू, सुरेश पपनेजा, नारायण बिष्ट, गणेश उपाध्याय, अरूण तनेजा, बंटी पपनेजा, जगरूप सिंह गोल्डी, फिरदौस सलमानी, जितेंद्र संधू, राजू कोली आदि थे।