जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विद्युत विभाग के एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री गणेश उपाध्याय के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई को अनुचित बताया। कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि यदि एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तब सड़कों पर उतर का आंदोलन करेंगे। पिछले दिनों विद्युत विभाग के एसडीओ दिनेश चंद गुरुरानी और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री गणेश उपाध्याय ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर अभद्रता का आरोप लगाया था। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर गणेश उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इससे गुस्सा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर दरी बिछाकर धरना दे दिया। उन्होंने एसडीओ दिनेश चंद गुरुरानी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु ने आरोप लगाया कि इस मामले में गणेश उपाध्याय ने भी एसडीओ के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने दबाव में एक तरफा कार्रवाई की है। कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर गणेश उपाध्याय की तहरीर पर एसडीओ के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की। धरना देने वालों में संजीव कुमार सिंह, अरुण तनेजा, एनयू खान, फिरदौस सलमानी, छोटेलाल, ताहिर मलिक, महेन्द्र सिंह आदि रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक