सितारगंज से दीपावली मेले से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि तीसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बरेली यूपी के मकसूदनपुर, देवरनिया निवासी संजय गंगवार (20) पुत्र उमाशंकर, सौरभ गंगवार (19) पुत्र द्वारिका प्रसाद, और अभिषेक गंगवार बुधवार को दिवाली मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच तड़के करीब 3.20 बजे एनएच 74 पर सिसैया में रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें सीएचसी सितारगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने संजय व सौरभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। संजय और सौरभ चचेरे भाई है। दोनों घर के इकलौते भाई थे। संजय डी फार्मा का छात्र था। जबकि सौरभ बी कॉम का छात्र था। परिजन सितारगंज अस्पताल पहुंचे हैं। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है
तपस कुमार विश्वास
संपादक