जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधायक और प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री और विधानसभा सचिव को दस करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव को भेजा है। विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा में विधायकों से छेत्र में होने वाले प्रमुख कार्यों का प्रस्ताव मांगा है।जिसमें विधायक भुवन ने प्रमुख रूप से खटीमा की मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव भेजा है जिनमे खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत जल भराव से निजात के लिए सिवर लाईन का निर्माण , खटीमा विधान सभा क्षेत्र में गौशाला का निर्माण ,खटीमा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण , पुस्तकालय का निर्माण , खटीमा विधान क्षेत्र के अन्तर्गत समुह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उच्च स्तरीय हत्थकरघा प्रशिक्षण एवं विपणन केन्द्र , खटीमा नगर पालिका के अन्तर्गत खटीमा विधान सभा क्षेत्र के वार्डो में सात किलोमीटर इन्टरलॉक टाईल्स रोड का निर्माण , पहनियाँ भुड़ाकिसनी मार्ग में क्षतिग्रस्त पुल का पुनर्निमाण तथा झाउपरसा संपर्क मार्ग पर पुल का निर्माण , गांगी जीरो बन्दा से नानक सागर मुख्य मार्ग तक मार्ग का निर्माण ,विधान सभा क्षेत्र खटीमा के ग्राम सभा सिसया के तोक मेलाघाट गांव के अन्तर्गत तीन किलोमीटर तक इन्टरलॉक टाईल्स , नगर पालिका के अन्तर्गत बह रहे खकरा व ऐठा नाले के ऊपर कवर करते हुए मार्ग का निर्माण है। विधायक कापड़ी ने जल्द से जल्द इन कार्यों को स्वीकृत करने की मांग की। प्रेस वार्ता में ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,वरिष्ठ नेता कांग्रेस नासिर खान,पंकज टम्टा,अंकित ,राजू सोनकर,राजकिशोर सक्सेना सहित कई लोग मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक