जनपद ऊधम सिंह नगर के कोतवाली किच्छा की चौकी लालपुर में सीज खड़े वाहनों में लगी आग से 16 वाहन आग की भेंट चढ़ गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि शुक्रवार तड़के 3 बजे अचानक लालपुर चौकी में खड़े एक वाहन में आग लग गयी। आग की लपटें देख डयूटी पर तैनात कर्मियों में हड़कंप मच गया। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन इतनी देर हो गई कि आग ने साथ खड़े अन्य वाहनों को भी कब्जे में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास किया। तब तक वहां खड़े 16 वाहन आग की भेंट चढ़ चुके थे। अचानक लगी आग से पुलिस में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से वाहनों ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा कि आग के कारणों की जांच अग्निशमन विभाग कर रहा।
तपस कुमार विश्वास
संपादक