जनपद ऊधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी ग्राम कनौरा में जगन्नाथपुर पुलिया के समीप सुबह सवेरे टूरिस्ट वैन से बैलगाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की चपेट में आकर महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सीएचसी ले जाने पर तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर हादसे की चपेट में आकर एक बैल के भी मौके पर ही मौत हो जाने की खबर है। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि ग्राम कनौरा में जगन्नाथपुर पुलिया के समीप सुबह लगभग 8ः00 बजे टूरिस्ट वैन से बैलगाड़ी की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे की चपेट में आकर वैन में सवार 3 महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की घटते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर इसका संज्ञान लेते हुए घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सीएचसी पहुंचाया। घायल तीन महिलाओं की हालत अत्यधिक नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि नेपाल निवासी जजरकोटा, कल्पना अधिकारी ललिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया कि सभी टूरिस्ट वैन में सवार होकर शिमला से गंतव्य की ओर लौट रहे थे इसी दौरान मार्ग में हादसा घटित हो गया।