जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में आधार कार्ड व बैंक की नकली पासबुक बनाकर निजी कंपनी से फ्रिज व मोबाईल के लिये हजारों का लोन लेने का मामला सामने आया है। जिस महिला के नाम से ये फर्जी लोन लिया गया है उस महिला ने अब कोतवाली में तहरीर देकर फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाजपुर वार्ड नंबर 3 निवासी पूजा गुप्ता रविवार को कोतवाली पंहुची। पूजा ने पुलिस को बताया कि बीती 6 अगस्त को उसने बाजपुर के एक बैंक में खाता खुलवाया था जिसकी पासबुक 17 अगस्त को उसने प्राप्त की थी। आरोप है कि 9 अगस्त को किसी जालसाज महिला द्वारा बैंक से उसके कागजात प्राप्त कर उसके आधार पर अपनी फोटो लगा निजी फाइनेंस कंपनी से एक फ्रिज तथा मोबाईल के नाम पर हजारों का लोन ले लिया। जब बैंक से किश्त कटने का संदेश आया तो सारा फ्रॉड सामने आया। महिला ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने महिला व उसके पति को जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है। एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।