गदरपुर विधानसभा के दिनेशपुर में भी नगर पंचायत की ओर से पोस्टर-बैनर हटाने के लिए अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के अधिशाशी अधिकारी सरोज गौतम ने टीम पुलिस के सहयोग से जेसीबी के साथ गदरपुर मार्ग पर पहुंची। विभिन्न दलों के बैनर पोस्टरों व प्रचार सामग्री को हटाया। टीम ने गूलरभोज मार्ग, मटकोटा मार्ग, जाफरपुर मार्ग और गदरपुर मार्ग से विभिन्न पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बैनर-पोस्टर व बिजली पोलों पर लगी तख्तियां आदि हटाए। ईओ सरोज गौतम ने बताया कि सीमांत के विभिन्न स्थानों से बैनर पोस्टर हटाए गए हैं और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से सटे सार्वजनिक स्थलों में लगे पोस्टर-बैनर को भी हटाया गया। टीम में सफाई नायक कर्मचारी चन्द्रपाल बत्रा, धनीराम, रवि चौहान, क्लेडियस, भजनलाल,सरवन, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक