जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया था। इंजन के पटरी से उतरने की खबर सामने आते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़कंप मच गया रेलवे के उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
स्पेशल ट्रेन से मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को दोबारा पटरी चढ़ाया और बाधित रेल यातायात को बहाल किया रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना दोपहर 3 से 4 बजे की है घटना काशीपुर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 6 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने के लिए रेल दुर्घटना यान इज्जतनगर लालकुआं से लाया गया साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम करीब 6 बजे के आसपास यान की मदद से रेल इंजन को वापस पटरी पर रखा गया इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस मामले में रेलवे के अधिकारी अधिकारिक तौर पर मीडिया के आगे कुछ भी बोलने से बच रही हैं उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इंजन पटरी से कैसे उतारा, इसकी जांच के लिए बरेली से टीम बुलाई जाएगी।