जनपद ऊधम सिंह नगर गुलरभोज क्षेत्र में पिछले तीनों दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन पटरी से उतर गया है। वहीं, जलाशय भीतर कटपुलिया गांव के निवासी गुरमीत, मलकीत सिंह, मखन सिंह, ढाई नंबर कोपा गांव के अशोक और दिलशाद समेत कई लोगों के आधा दर्जन कच्चे मकान ढह गए हैं। इसके अलावा धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इधर, ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक