भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेत ने यहां इंटरार्क कर्मचारियों द्वारा बुलाई गयी मजदूर किसान महापंचायत में बोलते हुए कहा कि किसानों और मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक से वार्ता कर मजदूरों की सभी मांगों को मनवाने का प्रयास किया जाएगा।कहा कि मजदूरों के लिए सरकार को हर संभव मदद करनी चाहिए किंतु सरकारें मजदूरों के हित की बात कम कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा मजदूरों के संबंध में जो भी निर्णय लिया जाएगा या लिया गया है उसे सम्मान सहित स्वीकार किया जाएगा। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड के संबंध में उन्होंने कहा कि जो भी न्याय संगत कदम होगा वह सरकार को उठाना चाहिए तथा मुजरिमों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के कृत्य किया जाना उचित नहीं है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में न्याय की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहनी चाहिए। श्री टिकैत ने कहा कि उनका आंदोलन कभी भी राजनीति से ओतप्रोत नहीं रहा और ना ही रहेगा वह किसान और मजदूरों के हित के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।इस दौरान बलजिंदर सिंह मान, मलूक सिंह खिंडा, करम सिंह पड्डा, जितेन्द्र सिंह जीतू, जसवंत सिंह हुंडल, प्रभजोत सिंह संधू, अमनप्रीत सिंह, चौधरी जगत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक