जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर विवि परिसर में सावन माह में पड़ने वाली तीज का त्योहार पंतनगर विवि परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मेहंदी रचाकर व श्रृंगार कर झूला झूल कर एक-दूसरे को तीज की बधाई दी। यहां नेहरू इनक्लेव में अंगूरी चौहान व पूनम चौहान के आवास पर महिलाओं ने नृत्य गीत का आयोजन किया। अंतराक्षरी, वाद-विवाद, कला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। देर सायं चले इस आयोजन में आरती कुशवाहा, संजू गुप्ता, ऋ़चा अग्रवाल, राजबाला वर्मा, ओमवती वर्मा, भावना जोशी, शिवानी चैहान, सुशीला सारजुली, शशि रौतेला, मंजू कार्की व गंगा कोठारी मौजूद रहीं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक